Best 53 Love Shayari in hindi You Should Use

Best 53 Love Shayari in hindi You Should Use

Best 53 Love Shayari in hindi You Should Use
Do you love shayaris for love in hindi and posting cute quotes for a couple? There is such a lot of Instagram shayari about love that you could discover in the wilderness of the Internet. You won’t run out of lovely love shayaris to place along your pictures for the following year but you continue to need to pick the ones that suit the occasion.


Sometimes, we use those shayaris in our every day life too! Looking for a love shayari for him? Wanna show your love to that person which you honestly love? We actually have short couple shayaris for you. These love shayaris for Instagram photographs permit you to if you aren't in the mood to write up something. No problem, we were given you covered.

love shayari hindi


That is why it's also important to expose our love to the individuals we admire and need to spend our time with. You are run of words? Worry not! We have compiled for you a number of the Instagram shayaris about love which are best for you that stuck our attention.


#

Love Shayari

1 चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा, लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा, मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए, क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा।
2 जा और कोई ज़ब्त की दुनिया तलाश कर ऐ इश्क़ हम तो अब तेरे काबिल नहीं रहे।
3 गम में हसने वालो को रुलाया नहीं जाता, लहरों को पानी से मिलाय नहीं जाता, होने वाले खुद ही अपने हो जाते हैं, किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता.
4 कशिश तो बहुत है मेरे प्यार मैं, लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलाता नहीं, अगर मिले खुद तो माँगूंगी उसको, सुना है ख़ुदा मरने से पहले मिलते नहीं.
5 नज़र ने नज़र से मुलाक़ात कर ली, रहे दोनों खामोश पर बात करली, मोहब्बत की फिजा को जब खुश पाया, इन आंखों ने रो रो के बरसात कर ली !!
6 तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है, तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है, तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन, तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है!
7 तोड़ दो न वो क़सम जो खाई है, कभी कभी याद करलेने मैं क्या बुराई है, याद आप को किये बिना रहा भी तो नहीं जाता, दिल में जगा अपने ऐसी जो बनाई है.
8 चाहत वो नहीं जो जान देती है, चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है, ऐ दोस्त चाहत तो वो है, जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं.
9 जब नाम तेरा प्यार से लिखती हैं उंगलियाँ, मेरी तरफ ज़माने की उठती हैं उंगलियाँ । थामा था उसने हाथ को उस दिन जो एक पल. दिन रात उसी पल से महकती हैं उंगलियाँ । जिस दिन से दूर हो गए उस दिन से ही सनम, तब से तुम्हारे आने के दिन गिनती हैं उंगलियाँ ।
10 तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना, तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना, मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना, मैं शौक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना।
11 हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी , हर कोई खुश रहे, यह चाहत है मेरी , भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे , लेकिन ... हर अपने को याद करना ये आदत हैं मेरी ॥
12 कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते हैं, टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते हैं, मिलते तो हैं घड़ी भर के लिए, मगर दिल में उतर जाते हैं ।

#

Love Shayari Hindi

13 तेरे दिल के करीब, आना चाहता हूँ मैं... तुझको नहीं और अब, खोना चाहता हूँ मैं... अकेले इस तन्हाई का दर्द, बर्दाश्त नहीं होता... तू एक बार फिर से आजा, तुझसे लिपट कर रोना चाहता हूँ मैं..
14 साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर, प्यार अगर दिलसे करोगे तो निभाएंगे ज़रूर, कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में, आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।
15 नज़र ने नज़र से मुलाक़ात कर ली, रहे दोनों खामोश पर बात करली, मोहब्बत की फिजा को जब खुश पाया, इन आंखों ने रो रो के बरसात कर ली !!
16 तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है, तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है, तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन, तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है!
17 तेरे मेरे रिश्ते को क्या नाम दूँ, यह नाम दूँ या वह नाम दूँ, इस दुनिया की भीड़ मैं नाम हो जाते है बदनाम, क्यों न अपने रिश्ते को बेनाम ही रहने दूँ.
18 न दिल में बसाकर भुलाया करते हैं, ना हँसकर रुलाया करते हैं, कभी महसूस कर के देख लेना, हम जैसे तोह दिल से रिश्ते निभाया करते है.
19 ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए, न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए, न भूलेंगे हम उस हसीं पल को, जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए.
20 हम दिलफेक आशिक़ है, हर काम में कमाल कर दे, जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे, क्या जरुरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की, हम चूम-चूम के ही होंठ उसके लाल कर दे !!
21 मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी हे, तब तुझे माँगी और तेरी वफ़ा माँगी हे, जिस प्यार को देख के दुनियावाले जला करते हे, तेरी मोहब्बत करने की वो प्यारी सी अदा माँगी.
22 गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में, हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में. खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको, देता है ये दिल दुआ बार–बार आपको.
23 तेरी आवाज़ तेरे रूप की पहचान है, तेरे दिल की धड़कन में दिल की जान है, ना सुनूं जिस दिन तेरी बातें, लगता है उस रोज़ ये जिस्म बेजान है।
24 ना दिल से होता है, ना दिमाग से होता है, ये प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है, पर प्यार करके प्यार ही मिले, ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी-किसी के साथ होता है।

#

Hindi Shayari

25 पेहली नज़र में भी प्यार होता है, दिल का चैन अक्सर यूँ ही खोता है, अनजानी आँखे जब किसी पे रुक जाती है, अक्सर दिल के अंदर वोह झाँक जाती है, धड़कने यूँ ही दिल की बढ़ जाती है, भीड़ में भी तब किसी की याद सताती है, चैन दिल का खो जाता है, बस एक वही चेहरा याद आता है, दिल का एक अनकहा रिश्ता दिल से जुड़ जाता है, पेहली नज़र में जब प्यार हो जाता है, एक पल मे अजनबी दिल का मलिक बन जाता है, आँखे बस वोह अजनबी आँखे ढूंढ़ती है, पिया से मिलने का बस वोह बहना ढूंढ़ती है, जिया को सुकून तब आता है, जब आँखो के सामने उनका चेहरा आता है, दिल से दिल का बस एक रिश्ता जुड़ जाता है,
26 बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह, हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं, ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक, कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं|
27 मोहब्बत की गवाही अपने होने की ख़बर ले जा… जिधर वो शख़्स रहता है मुझे ऐ दिल! उधर ले जा…
28 हाल अपने दिल का, मैं तुम्हें सुना नहीं पाती हूँ.. जो सोचती रहती हूँ हरपल, होंठो तक ला नहीं पाती हूँ.. बेशक बहुत मोहब्बत है, तुम्हारे लिए मेरे इस दिल में.. पर पता नहीं क्यों तुमको, फिर भी मैं बता नहीं पाती हूँ..
29 किस्मत पर नाज़ है तो वजह तेरी रहमत.. खुशियां जो पास है तो वजह तेरी रहमत.. मेरे अपने मेरे साथ है तो वजह तेरी रहमत.. मैं तुझसे मोहब्बत की तलब कैसे न करूँ.. चलती जो ये सांस है तो वजह तेरी रहमत..
30 तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा.. मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
31 ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ, मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ, तेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता है, मैं रास्ता याद रखता हूँ ठिकाना भूल जाता हूँ, बस इतनी बात पर मैं लोगों को अच्छा नहीं लगता, मैं नेकी कर तो देता हूँ, जताना भूल जाता हूँ|
32 एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर, एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर, पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है, जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..!!
33 रात गुम सुम है मगर खामोश नही, कैसे कह दूँ आज फिर होश नही, ऐसे डूबा हूँ तेरी आँखों की गहराई में, हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही।
34 फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी, ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी, थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुज़र जायेगी।
35 तुमने चाहा है मुझे ये करम क्या कम है, तुम प्यार करते हो मुझसे ये भरम क्या कम है, एक दिन ये भरम टूटेगा मेरा, उफ़ किस्मत का ये सितम क्या कम है|
36 मुझ में खुश्बू बसी उस की है जैसे की ये जिंदगी उस की है वो कहीं आस पास है मौजूद हु-ब-हू हंसी उस की है खुद मैं दुखा रहा हूं दिल अपना इसमें लेकिन खुशी उस की है यानी कोई कमी नहीं है मुझ में यानी मुझ में कमी उस की है क्या मेरे ख्वाब भी मेरे नहीं क्या मेरी नींद भी उस की है|
#
Love Shayari
37 साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर, प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर, कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में, आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।
38 वादे पे वो ऐतबार नहीं करते, हम जिक्र मौहब्बत सरे बाजार नहीं करते, डरता है दिल उनकी रुसवाई से, और वो सोचते हैं हम उनसे प्यार नहीं करते|
39 चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं, मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है, तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो, हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं|
40 दुनिया में तेरे इश्क़ का चर्चा ना करेंगे, मर जायेंगे लेकिन तुझे रुस्वा ना करेंगे, गुस्ताख़ निगाहों से अगर तुमको गिला है, हम दूर से भी अब तुम्हें देखा ना करेंगे।
41 लाखो की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे, हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे, आये अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना, इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे।
42 खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं, दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं, चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर, इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं !
43 जब प्यार किसी से होता है हर दर्द दवा बन जाता है क्या चीज मुहब्बत होती है एक शख्स खुदा बन जाता है ये लब चाहे खामोश रहें आँखों से पता चल जाता है कोई लाख छुपा ले इश्क मगर दुनिया को पता चल जाता है जब इश्क का जादू चलता है सेहरा में फूल खिल जाता है जब कोई दिवाना मचलता है तब ताजमहल बन जाता है
44 काश की खुशियो की दुकान होती । उनमे हमारी थोरी पहचान होती । सारी खुशियाँ डाल देता तेरी दामन मे चाहे उनकी कीमत हमारी जान क्यो न होती |
45 उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं, हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं, कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने, नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं|
46 मेरी वफाएं सभी लोग जानते हैं; उसकी जफ़ाएं सभी लोग जानते हैं; वो ही ना समझ पाए मेरी शायरी; दिल की सदाएं सभी लोग जानते है।
47 तन्हा रहना तो सीख लिया हमने, लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे, तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल, लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे.
48 आप होते जो मेरे साथ तो कैसा होता, बात बन जाती अगर बात तो कैसा होता, सबने माँगा है मुझसे मुहब्बत का जवाब, आप करते जो सवालात तो कैसा होता
49 वो मुझ तक आने की राह चाहता है, लेकिन मेरी मोहब्बत का गवाह चाहता है, खुद आते जाते मौसमो की तरहा है, और मेरे इश्क़ की इंतेहः चाहता है|
50 सुर्ख आँखो से जब वो देखते है.. हम घबराकर आँखे झुका लेते है.. क्यू मिलाए उन आँखो से आखे.. सुना है वो आखो से अपना बना लेते है|
51 वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे, तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे, रहेगी तेरी मुहब्बत मेरी जिंदगी बन कर, वो बात और है, अगर जिंदगी वफ़ा ना करे..
52 सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे, देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे, पर जब जब सामने आया उनका चेहरा, सोचा इस बार देखले, अगली बार भूल जाएँगे|
53 प्यार की कोई हद समझना, मेरे बस की बात नहीं, दिल की बातों को न करना, मेरे बस की बात नहीं, कुछ तो बात है तुझमें तब तो दिल ये तुमपे मरता है, वरना यूँ ही जान गँवाना, मेरे बस की बात नहीं|

2 Responses to "Best 53 Love Shayari in hindi You Should Use"

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel